कालका पिंजौर में बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल, सड़क से लेकर पुल तक हुए धराशाई

बारिश ने तोड़ा पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड , आफत की बारिश से जनजीवन हुआ बुरी तरह से अस्त-व्यस्त

नवराज टाइम्स नेटवर्क

कालका / पिंजोर,9 जुलाई। झमाझम बारिश का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा और बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश ने जहां अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। वही मानसून के पहले झटके ने सरकारी विकास कार्यों की भी पोल खोल कर रख दी है। बारिश के पानी से शहर की गलियां और सड़कें नदियों का रूप धारण कर चुकी है। नाले और नालियां तो कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है। 

बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल
बारिश ने नगर परिषद की  नाले व नालियों की सफाई व्यवस्था,  मानसून को लेकर किए गए इंतजामों, व्यवस्था की पोल खोल  कर रख दि। इसके साथ ही बारिश ने सरकारी तौर पर  विकास कार्यों की जमीनी हकीकत  की तस्वीर भी पेश किया है।   

बारिश नई सड़क की बखिया उधेड़ दी
कालका पिंजोर के बीच बनाई गई सड़क की पहली बारिश ने बखिया उधेड़ कर रखती है। हालांकि विभाग ने सड़क की मजबूती को लेकर कई दावे किए थे। उस समय लोगों ने भी सड़क निर्माण में एक घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के भी आरोप लगाए थे। लेकिन आज बारिश ने सड़क की असली तस्वीर दिखा कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर चलना अब खतरों से खाली नहीं कहा जा सकता है। 

सड़क किनारे बने नाले भी बने सफेद हाथी  
मानसून की पहली बारिश ने सड़क के साथ-साथ दोनों तरफ बनाए गए नालों की भी तस्वीर दिखाने का काम किया है। भारी बारिश के दौरान सड़क किनारे बने नाले जहां सूखे ही रहे। वही बारिश का पानी सड़क पर बहता रहा। ऐसे में बारिश के दौरान सड़क जलमग्न रही। 

नेशनल हाईवे का पुल भी टूटा
भारी बारिश के दौरान आज दोपहर को पिंजोर नालागढ़ नेशनल हाईवे पर बना पुल भी टूट गया। मंडावाला के पास पुल टूटने के कारण नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद हो गया। यह नेशनल हाईवे पंजाब होते हुए कुल्लू मनाली  और जम्मू से भी जोड़ता है। यहां करीब 1 बजे पुल से मिट्टी खिसकने शुरू हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया था। दोपहर करीब 2 बजे पुल के बीच में पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी के बहाव की भेंट चढ़ गया। 

स्कूल और घरों में भी घुसा पानी  
भारी बारिश के दौरान आज कालका पिंजोर तथा  अनेक गांव में लोगों के घरों के साथ-साथ दुकानों व स्कूलों में भी पानी घुस गया। सरपंच पवन सिंह ने बताया कि प्रेमपुरा के स्कूल में बारिश का पानी घुस गया। लोगों के घरों में दीवारों में करंट आने का मामला भी सामने आया है।   

बसंत विहार की गलियां पानी में डूबी
वही कालका के बसंत विहार में अरुण जैन रमेश सचदेवा अश्वनी कुमार संदीप शर्मा सहित अन्य ने बताया कि कॉलोनी की अनेक गलियां पानी में डूब गई थी।  जिससे लोगों का आवागमन भी बंद हो गया था। इसी तरह सूरजपुर की महादेव कॉलोनी में जसवीर सिंह बंजारा ने बताया कि लोगों की सुबह उठने के साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया था।   

कौशल्या डैम के पानी से तीन मकान बहे
वहीं पार्षद सीमा ठाकुर तथा पूर्व सरपंच योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि  कौशल्या डैम का पानी  छोड़ने के कारण रामपुर सियूडी  में तीन मकान बह गए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया जाता है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।    

यह भी पढ़ें  

चंडीगढ़ की सुखना लेक और पिंजोर के कौशल्या डैम का जलस्तर डेंजर जोन के पार, प्रशासन अलर्ट,बाहर जाने से पहले रूट की जानकारी जरूर लें  

कालका शिमला रेल सेक्शन पर बारिश की मार, जगह-जगह भारी भूस्खलन होने से सभी टॉय ट्रेन रद्द 

यह भी देखें