एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, IPL चेयरमैन ने की पुष्टि

पड़ोसी देश पाकिस्तान की हो रही है किरकिरी, श्रीलंका में भिड़ेंगी दोनों देशों की टीमें

नवराज टाइम्स नेटवर्क

Asia Cup 2023 Updates : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के बहुचर्चित मैच को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है। क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने के लिए साफ मना कर दिया है। ऐसे में अब यह मैच दोनों देशों की टीमों के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा।

 
भारतीय टीम ने साफ तौर किया मना

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेले जाने वाला एशिया कप का मैच अब बहुचर्चित मैच बन गया है। PTI की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने पाकिस्तान जाने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया है।

IPL के चेयरमैन ने की पुष्टि       
इसके साथ ही भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है। पाकिस्तान के खेल मंत्री के हवाले से खबरें आ रही थी कि मैच खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान पहुंचेगी। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है।

     
चार मैचों की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

आपको बताते चलें कि एशिया कप 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस  टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच 13 मुकाबले होंगे। पाकिस्तान एशिया कप के 4 मैचों की और श्रीलंका 9 मैच की मेजबानी करेगा।   
यह भी पढ़ें

One Day World Cup 2023 : टीम इंडिया का अहमदाबाद में पाकिस्तान से हो सकता है मुकाबला , वर्ल्ड कप का फाइनल शेड्यूल