हिमाचल में भूकंप की तीव्रता रही 3.2
नवराज टाइम्स नेटवर्क
शिमला,12 जुलाई। पिछले कुछ महीनों से हिमालय क्षेत्र में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। बुधवार देर रात को हिमाचल के लाहौल स्पीति में भी धरती हिली है। यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है।
झटके के महसूस
जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति में बुधवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को भूकंप आने की सूचनाएं दी। इसके साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। भूकंप के चलते लोगों में कुछ डर का माहौल भी बन गया था। इसके अलावा हिमाचल के अन्य शहरों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
Earthquake Today : गुजरात में बिपरजॉय तूफान से पहले आया भूकंप, तीव्रता 3.5 दर्ज की गई
Earthquake : दुनिया के कई देशों में आया भूकंप,शुरुआत साउथ अफ्रीका से हुई,सिलसिला अभी भी जारी