कहा ,औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मजदूरों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ
नवराज टाइम्स नेटवर्क
रेवाड़ी ,14 जुलाई। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला के बावल औद्योगिक क्षेत्र में दिसम्बर माह तक ईएसआई अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। इससे आस-पास के क्षेत्रों में बनी औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
5 ऑपरेशन थिएटर भी होंगे
सहकारिता मंत्री बावल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बना जा रहे 150 बेड का ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बावल में बनीपुर चौक के पुल व अन्य विकास कार्यो का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ईएसआई हॉस्पिटल निजी व सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए अति कल्याणकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ईएसआई हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर के अलावा 5 ऑपरेशन थिएटर भी होंगे।
आसपास के राज्यों में भी जलभराव की स्थिति
उन्होंने कहा कि ईएसआई अस्पताल में बावल के आम व्यक्ति भी अपना इलाज करवा सके ऐसा प्रावधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करके जल्द ही संभव किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का प्रयोग करने और निर्माण प्रक्रिया में तीव्रता लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण हरियाणा में ही नहीं आसपास के राज्यों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हुई है।