पिंजौर के शिव शक्ति कॉलोनी स्थित मंदिर में भी हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका /पिंजोर (पंचकूला) ,15 जुलाई। आज सावन की शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार सहित अन्य स्थानों से कावड़ लेकर पहुंचे कांवरियों ने आज शिवालयों में जलाभिषेक किया।
लोगों ने मंदिरों में की पूजा अर्चना
कालका के काली माता मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, रामबाग मंदिर तथा पिंजौर के शिव कॉलोनी स्थित खेड़ा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कावड़ियों ने जलाभिषेक किया। इसके साथ साथ आज सुबह से ही लोगों ने भारी संख्या में मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया।
भगवान शिव का विधिवत पूजन
उधर प्राचीन शिव मंदिर शिव शक्ति कॉलोनी पिंजौर में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । मंदिर के पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। उसके पश्चात हरिद्वार से गंगाजल लाए कावड़ियों व भक्तों ने भगवान शिव का विधिवत पूजन किया और शिवलिंग का जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर आरंभ हो गया। भक्तजन दिन भर पूजा-अर्चना करते रहे।
इस दिन भगवान शिव प्रसन्न रहते हैं
पुजारी उमेश ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन जलाभिषेक का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव बहुत प्रसन्न रहते हैं और अपने सभी भक्तों पर कृपा करते हैं। इस मौके पर मंदिर प्रधान सचिन गुप्ता, राजेंद्र गौड़, पीएल नवानी, सुभाष शर्मा, त्रिलोचन सैनी, धर्मेंद्र सैनी, हेमंत शर्मा, नवनीत बंसल, रूपा,सरोज बाला, आकाश, रेयांश, दिव्यम एवं मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं सहित भक्तजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
बेटी की शादी के लिए एक-एक पाई जोड़ कर खरीदा था सामान, सब कुछ नदी में बह गया
हरियाणा के बाढग़्रस्त इलाकों में NDRF के साथ आर्मी के जवान भी उतरे बचाव कार्यों में