कहा, खापेंहमारेप्रदेशकीसबसेबड़ीसंस्था
नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोनीपत, 16 जुलाई। सोनीपत जिला के खरखोदा उपमंडल में दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित किया। उन्हें अखिल भारतीय दहिया जागृति महासभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
औरंगजेब के खिलाफ बिगुल फूंका
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों इस इलाके की महान शख्सियत हैं और दोनों की विशेषता इनका देश के प्रति और धर्म के प्रति निष्ठावान रहना है। इनकी गुरु भक्ति और बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि 1675 में जब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने औरंगजेब के खिलाफ बिगुल फूंका तो दादा कुशाल सिंह ने धर्म निभा कर अपने शीश का बलिदान दिया।
एक नया रास्ता मिलता है
ब्रिगेडियर होशियार सिंह जिन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया है। उन्होंने सन् 1965 और 1971 की लड़ाइयों में अपनी वीरता का परिचय दिया। उन्होंने ब्रिगेडियर होशियार सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने युद्ध विराम होते हुए भी पीछे हटने से मना कर दिया। ऐसे महान लोगों की वीरताओं को याद कर समाज को एक नया रास्ता मिलता है।
कर्मचारियों के लिए फ्लैट
उन्होंने कहा कि आज के समय में खरखोदा अपना स्वरूप बदल रहा है। मानेसर की तर्ज पर इसका विकास किया जा रहा है। IIMT मारुति ने यहां 800 एकड़ में प्लांट लगाना शुरू किया है। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बरसाती पानी की निकासी के लिए भी 11 करोड़ रुपए की धनराशि रिलीज कर दी गई है। इस पर भी जल्द से जल्द काम शुरू होगा। खरखोदा में न्यायिक परिसर, लघु सचिवालय और कर्मचारियों के लिए फ्लैट भी बनकर तैयार हैं। सोनीपत रोहतक रोड का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
खापों ने अहम भूमिका निभाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी खापें जिनमें दहिया खाप समाज को आगे बढ़ाने का विशेष काम करती है। खापें संस्कार देने का काम करती हैं। परिवार को शिक्षा के साथ-साथ जोड़े रखती हैं। उन्होंने प्रदेश की सभी खापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में भी खापें विशेष रूप से आगे आई। समाज की कुरीतियों को दूर करने में खापों ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री 17 जुलाई को गोहाना में ,कार्यकर्ताओं के आवास का करेंगे दौरा
स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए उठाये कई कदम, डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे