अब कालका से नहीं सोलन से चलेंगी शिमला के लिए टॉय ट्रेन, रेल विभाग ने लिया फैसला

कालका शिमला रेल मार्ग के एक सदी के इतिहास में है यह पहला मौका

नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका /शिमला ,17 जुलाई। टॉय ट्रेन के सुहाने सफर का आनंद लेने वाले सैलानियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिलहाल विभाग कालका शिमला रेल सेक्शन पर टॉय ट्रेन का संचालन शुरू करने की स्थिति में नहीं है।  


तबाही के मंजर के निशान बाकी  
पिछले दिनों भारी बारिश ने मचाई तबाही के निशान अभी भी देखे जा रहे हैं। कालका शिमला रेल मार्ग पर अनेक जगहों पर भारी भूस्खलन होने के कारण पिछले करीब 9 दिनों से टॉय ट्रेन का संचालन बंद पड़ा है।ऐसे में देश विदेश  से आने वाले सैलानियों को ट्रेन के सुहाने सफर से वंचित होना पड़ रहा है। यही नहीं अभी भी अगले 21 दिनों तक सैलानी टॉय ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। क्योंकि रेलवे विभाग ने आगामी 8 अगस्त तक कालका शिमला रेल सेक्शन पर टॉय ट्रेन के संचालन को बंद रखने का निर्णय लिया है।

 
टॉय ट्रेन सोलन से चलाने की तैयारी
बारिश के दौरान कालका शिमला रेल सेक्शन पर कई जगह पर भारी भूस्खलन हुआ था। इसके बाद कई जगहों पर  रेल मार्ग को साफ कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कालका से सोलन के बीच रेल मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा गिरा हुआ है। ऐसे में  विभाग फिलहाल सोलन से शिमला तक के बीच में ट्रेन चलाने का मन बना रहा है।

रेल इतिहास में पहला मौका
आपको बताते चलें कि कालका शिमला  रेल सेक्शन एक सदी से भी ज्यादा पुराना है। इस सेक्शन पर यह पहला मौका है जब  करीब महीने भर से भी ज्यादा समय तक  टॉय ट्रेन का संचालन बन रहा। इस सेक्शन पर करीब 12 वर्ष पहले  मौसम की तगड़ी मार पड़ी थी। उस समय सेक्शन पर करीब 20 दिनों तक ट्रेन का संचालन बंद रहा था।

कालका रेलवे स्टेशन से बताया गया कि अगले 21 दिनों तक कालका से ट्रेन का संचालन बंद रखने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। लेकिन अब सोलन से शिमला के लिए टॉय ट्रेन चलाई जाएंगी। 

यह भी पढ़ें

Uttarakhand : केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगा प्रतिबंध

एक दशक बाद टॉय ट्रेन के संचालन पर फिर लगा ग्रहण