चमोली में करंट लगने से 15 की मौत,अलकनंदा नदी किनारे ट्रांसफार्मर हुआ ब्लास्ट

हादसे में कई लोगों के घायल प्रशासन जुटा बचाव कार्य में

अनिल सती

देहरादून /चमोली,19 जुलाई। उत्तराखंड के चमोली में आज दोपहर हुए एक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बचाव के लिए आगे बढ़ने वाले लोग भी करंट की चपेट में आ गए थे।  
पुलिस कर रही है जांच
जानकारी के मुताबिक चमोली में अलकनंदा नदी के पास  एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद वहां करंट फैल गया। कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है, जबकि उत्तराखंड पुलिस के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना मिली है। अलकनंदा नदी किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। कई मजदूर भी करंट लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  

यह भी पढ़ें

Chamoli Accident Updates : सीएम धामी ने दिए चमोली में करंट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सड़क बंद होने पर बदरी-केदार तीर्थयात्रियों को BKTC देगी  निशुल्क आवासीय सुविधा