द आईएएस हब अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कर रहा प्रयास : राज्यपाल

द आईएएस हब द्वारा सम्मान समारोह किया आयोजित

राजकुमार सिंह

चण्डीगढ़,22 जुलाई। चंडीगढ़ सेक्टर-25 में द आईएएस हब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में IAS प्रशासनिक सेवा के चयनित अधिकारियों को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया ।

2022 की परीक्षा में 200 बच्चे चयनित हुए

सम्मान समारोह में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि बेटियां हमारे घर-आँगन की ही नहीं बल्कि राष्ट्र का भी गौरव है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलता प्राप्त कर रही है, जिनकी बदौलत आज हमारा देश विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने आईएएस हब की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि इस बार UPSE 2022 की परीक्षा में 200 बच्चे चयनित हुए हैं और जिनमे से 70 बेटियां है।

प्रशासनिक पदों की गरिमा एवं महत्वता

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा सशक्त शस्त्र है, जिसके बलबूते पर आप अपने जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य को भी हासिल कर सकते है। उन्होंने आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे सर्वोच्च प्रशासनिक पदों की गरिमा एवं महत्वता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आपको जो सम्मान एवं गौरव इन पदों के फलस्वरूप समाज में हासिल होता है वो बड़े बड़े साधन सम्पन लोगों को भी प्राप्त नहीं हो पाता हैं।

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास

उन्होंने द आईएएस हब के पदाधिकारियों को चंडीगढ में नया सेंटर खोलने पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि द आईएएस हब हरियाणा के कुछ हिस्सों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी रियायती दरों पर एवं निःशुल्क तैयारी करने की सुविधा प्रदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रहा हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति टंकेश्वर कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे। द आईएएस हब के कस्टोडियन संदीप मालड़ा, चेयरमैन MK यादव, डायरेक्टर मधुसूदन रेड्डी अन्य फैकल्टी सदस्य एवं दर्जनों गाँवों के सरपंच भी उपस्तिथ थे।

यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में जमीन खिसकने से कई घर हुए जमीन में दफन, 25 लोगों की मौत