प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, भारी बारिश के कारण झुग्गी पर पहाड़ का मलबा गिरने से हुई थी 3 लोगों की मृत्यु

एडीसी ने प्रशासन की ओर से राज्य सरकार की नीति के तहत परिजनों को सौंपे 4-4 लाख के स्वीकृति पत्र

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला, 23 जुलाई। पिंजौर में पिछले दिनों हुई बरसात के दौरान झुग्गी पर पहाड़ का मलबा गिरने से 2 बच्चों सहित तीन 3 लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन द्वारा आज मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। 

मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्य सरकार की नीति अनुसार आपदा में जान गवांने वालों के परिवार के प्रत्यके सदस्य को 4-4 लाख की राशि प्रदान की जाती है। उक्त राशि का स्वीकृति पत्र ADC वर्षा खांगवाल द्वारा आज पिंजौर में  पीड़ित परिवारों के परिजनों को सौंपा गया। ADC वर्षा खांगवाल द्वारा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के यहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार हमेशा उनके साथ है।  

आर्थिक सहायता प्रदान की

मृतक नंदी उर्फ आकाश व प्रिया की माता धन्वन्ती को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वहीं कार्तिक की माता पूजा को भी राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान तहसीलदार कालका विवेक गोयल, परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन सौरभ धीमान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

मौके पर दम तोड़ चुकी थी

उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान ये सभी झुग्गी में शरण लिए हुए थे। पहाड़ का मलबा गिरा और ये नीचे दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। आकाश और कार्तिक को तो निकाल कर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रिया को भी निकाल लिया पर वह मौके पर दम तोड़ चुकी थी।