स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,(पंचकुला) 24 जुलाई। पिंजौर जी बी स्मार्ट किड्स स्कूल पिंजौर वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों करवाई गई ।
पेड़ों के संरक्षण का संदेश दिया
जूनियर सेक्शन को लीफ पेंटिंग ,स्टेम पेंटिंग ,हेंड प्रिंटिंग इत्यादि करवाई गई ।सीनियर्स सेक्शन द्वारा स्किट प्रस्तुत की गई जिसके माध्यम द्वारा विद्यार्थियों ने पेड़ों के संरक्षण का संदेश दिया।
ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए
स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने विद्यार्थियों को पेड़ों की महतवता के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए।
नारनौल की ‘छोरियां’ अब चूल्हा-चौका छोड़, उड़ाया करेंगी हवाई जहाज
पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं