अनाधिकृत एजेंट व एजेंसियों के प्रति रहे सचेत : उपायुक्त
नंद सिंगला
पंचकुला, 25 जुलाई। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि विदेशी रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्ति केवल इमिग्रेशन एक्ट के तहत विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत किए गए अधिकृत एजेंसियों के साथ ही सम्पर्क करें। इसके लिए विदेश मंत्रालय द्वारा पंचकूला में दो रिक्रूटिंग एजेंसियों को अधिकृत किया गया है। अधिकृत की गई ये एजेंसियां प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स चंडीगढ़ की देखरेख में कार्य करती हैं, जो विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
रोजगार मामलों पर सटीक मार्गदर्शन
प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स चंडीगढ़ द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, पंचकुला में विदेशी रोजगार उद्देश्यों के लिए अधिकृत रिक्रूटिंग एजेंसियांे में वर्ल्ड पेडल एससीओ-75 सेक्टर-12, पंचकूला और जी एंड जी स्किल्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डीएसएस 28पी, सेक्टर-12, पंचकुला शामिल हैं। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे विदेशी रोजगार मामलों पर सटीक मार्गदर्शन और सलाह मशवरा के लिए इन अधिकृत एजेंसियों से ही सम्पर्क करना चाहिए।
अनाधिकृत एजेंटो से रहें सावधान
डा. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से अनाधिकृत एजेंटों/एजेंसियों से सावधान रहने के अपील करते हुए कहा कि जिले में इस तरह का कोई भी मामला संज्ञान में आने पर ऐसे अनाधिकृत एजेंटों/एजेंसियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कि जाएगी।