पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में किया स्टूडेंट्स ने धमाल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

नंद सिंगला  

पंचकूला, 28 जुलाई। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-26 के पॉलिटेक्निक कॉलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  
बेटियों को कोख में मार दिया जाता था
उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की 67 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। वे भी प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी बेटियां ही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय ऐसा था जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था।

नशा अपराध की जननी है

उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 14 से 18 वर्ष के कुछ युवा नशे का शिकार हो रहे है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि स्कूल व कॉलेज के आस पास कोई भी नशा बेचता व करता मिले तो उसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2030 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी को नशे की आदत पड़ जाती है तो वो कोई भी अपराध कर सकता है। नशा अपराध की जननी है।

विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही सेक्टर-26 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जायेगा। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व आईटीबीपी के महानिरीक्षक  ईश्वर सिंह दुहन,नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक प्रदीप कुमार, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य दलजीत सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, सिद्धार्थ राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं

देश में स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करने में विश्वविद्यालयों की है अहम भूमिका :  राज्यपाल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं डाटा विश्लेषण विषय पर रिफ्रेशर कोर्स आरंभ