मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के उद्यमियों से सीधा संवाद के दौरान किया ऐलान ,उद्यमियों ने जताया आभार
नवराज टाइम्स नेटवर्क
धारूहेड़ा,30 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा में उद्यम संवाद कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों से सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री का हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया।
ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएगी
उद्यम संवाद के दौरान उद्यमियों द्वारा ईपीएफ कार्यालय को रेवाड़ी जिला में खुलवाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की, जिसमें उनके संज्ञान में लाया गया कि अब तक हरियाणा में केवल गुरुग्राम में दो ब्रांच कार्यालय हैं। प्रदेश भर के निजी संस्थान के कर्मचारियों का रिकॉर्ड है और करीब 150 कर्मचारी कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा कि एक योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना (EPF) के कार्यालय खोलते हुए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएगी।
धारूहेड़ा में लगेगी आरएफआईडी मशीन
उद्यम संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्त उदय सिंह को निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर निकाय कर्मचारियों द्वारा गार्बेज उठान की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) मशीन इंस्टॉल की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है और औद्योगिक निवेश होने से विकास के नए रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं।
धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से स्वयं बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के लिए यदि सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम उसके लिए तैयार हैं। देखें पूरी खबर …
हरियाणा में सरकार अब पेड़ों को भी देगी पेंशन
हरियाणा सरकार एक के बाद एक अनोखी पेंशन स्कीम में शुरू कर रही है। सरकार अब हरियाणा में पेड़ों को भी पेंशन देगी, सुनने में तो आपको यह अजीब लग रहा होगा। लेकिन अब पेड़ों को भी पेंशन स्कीम का लाभ मिलने जा रहा है। पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों की तरह अब हरियाणा में पेड़ों की भी उम्र तय की गई है। हरियाणा सरकार ने पेंशन स्कीम का नाम भी रखा है। देखें पूरी खबर …
हरियाणा बावल हलके में स्कीम के तहत लगी बच्चे की 4 हजार रुपये पेंशन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए कल्याणकारी साबित हो रहे हैं। इसका एक और उदाहरण आज रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में देखने को मिला। गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चे गुलाब के पालन-पोषण हेतु 4 हजार रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। देखें पूरी खबर …