राजस्थान के भरतपुर सहित हरियाणा के 4 जिलों में इंटरनेट बंद
By. अरुण निशाना
नई दिल्ली,2 अगस्त। सोमवार को मेवात के नूंह में भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा की चिंगारियां हरियाणा से दिल्ली होते हुए राजस्थान तक पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए हैं।
राजस्थान और हरियाणा में इंटरनेट बंद
नूंह हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने नूंह,गुरुग्राम , फरीदाबाद और पलवल में इंटरनेट सेवा बंद है। इसी तरह से नूंह ,पलवल, गुरुग्राम में स्कूलों बंद किए गए हैं। इसके साथ ही हरियाणा बोर्ड ने 1और 2 अगस्त की दसवीं की परीक्षाएं हरियाणा में स्थगित कर दी गई है।
इन जिलों में लगी धारा 144
नूंह में भड़की हिंसा का असर सबसे पहले गुरु ग्राम तक पहुंचा था। ऐसे में गुरुग्राम में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी। लेकिन इसके बाद बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए नूंह और गुरुग्राम सहित पलवल,फरीदाबाद ,झज्जर, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में भी धारा 144 लागू कर दी। इसके अलावा रेवाड़ी डिपो में कुछ रूट पर चलने वाली बसों को फिलहाल बंद किया गया है।
दिल्ली और राजस्थान में अलर्ट
नूंह हिंसा की चिंगारियां दिल्ली और राजस्थान तक भी पहुंच गई है। यहां कुछ जगह पर हिंसक झड़प होने की खबरें भी सामने आ रही है। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली तथा राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भरतपुर के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है और हिंसा से जुड़े से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी ।
गुरुग्राम जिला में लागू की गई धारा 144, पालन न किए जाने पर होगी कार्रवाई
नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने ज़िला गुरुग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। आदेशों में आगामी आदेशों तक जिले में धारा 144 लागू करते हुए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश …देखें पूरी खबर …
सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी कार्रवाई
हालात से निपटने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। गुरुग्राम जिला के डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला में आमजन से यह अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें.. देखें पूरी खबर …
नूंह में हालात बदतर, सीमाएं सील, हालात से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स का सहारा
मेवात के नूंह में दो गुटों का टकराव भीषण हिंसा के रूप में बदल चुका है। हिंसा के दौरान की गई फायरिंग में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी है। मेवात के डीएसपी को सिर में गहरी चोट लगी …देखें पूरी खबर …
नूंह जिला में इंटरनेट सेवाएं बंद,अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया कदम
हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए .. देखें पूरी खबर …
डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.. देखें पूरी खबर …
पंचकूला मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी MBBS की कक्षाएं, तैयारियां जोरों पर
हरियाणा विधान सभा सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक में पंचकूला में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी … देखें पूरी खबर …
हरियाणा में सरकार अब पेड़ों को भी देगी पेंशन
हरियाणा सरकार एक के बाद एक अनोखी पेंशन स्कीम में शुरू कर रही है। सरकार अब हरियाणा में पेड़ों को भी पेंशन देगी। पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों की तरह अब हरियाणा में पेड़ों की भी उम्र तय की गई है। हरियाणा सरकार ने पेंशन स्कीम का नाम … देखें पूरी खबर …