ज्ञापन के द्वारा तीर्थयात्रियों ने बयान की नूंह हिंसा की दर्दनाक घटना
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,3 अगस्त। हरियाणा के नुहू में तीर्थयात्रियों पर हुई हिंसा के विरोध में हिंदू समाज द्वारा डीसी ऑफिस पंचकूला में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l इस मौके पर शैलेश शर्मा विभाग मंत्री, स्वामी विश्वामित्र आनंद सरक्षक, प्रदीप नवानी जिला सह संयोजक, सौरभ भूटानी नगर मंत्री सहित सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए
धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि हरियाणा के नूंह जिले में बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर दंगाइयों द्वारा किया गया हमला सुनियोजित था l यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों पर जो सुनियोजित हमले में गोलीबारी व पत्थरबाजी की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रतिवर्ष श्रावण में सोमवार के दिन मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।
पेट्रोल बम फेंके गए
सोमवार को यात्रा को शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि तीर्थ यात्रियों पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही तो पीछे हटने का प्रयास किया। लेकिन पीछे से भी पत्थर बरस रहे थे। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोग जान बचाकर वापिस महादेव के मंदिर में आ सके। कुछ ही देर हुई थी वहां गए हुए कि मंदिर के सामने भी दंगाईयों ने कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और लोगों पर गोलियां बरसनी शुरू कर दी। कई लोगों को गोलियां लगीं और लगभग सौ से अधिक वाहन जला दिए या तोड़ दिए गए।
एक-एक करोड़ रुपया दिया जाने कि मांग
उपद्रवियों ने पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। दृश्य देख कर ऐसा लग रहा था की मानो पूरा मेवात मिनी पाकिस्तान बन गया है। चारों तरफ से घेराबंदी हो गई , जगह जगह यात्री घिरे पड़े थे। यात्रियों ने कहीं मंदिरों, तो कहीं पुलिस चौकियों में शरण ली। उन मंदिरों में और चौकियों पर भी हमले किए गए। इस बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर आतंकी हमले में हिंदू समाज के चार लोगों की निर्मम हत्या हुई है । ज्ञापन में इस सुनियोजित हमले में जिन लोगों की हत्याएं हुई है उन के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया दिया जाने कि मांग कि है । घायलो को 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए।
धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता अमिता पवार ने मेवात हिंसा पर दुख और संवेदना प्रकट की
सोमवार को मेवात के नूंह जिले में भड़की हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है हिंदू समाज का प्रदर्शन भी जारी है। इस बीच धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता एवं पंचकूला निवासी अमिता पवार ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की … देखें पूरी खबर …
5 अगस्त तक इंटरनेट बंद ,CM ने कहा दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा
हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद , पलवल जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना , पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है… देखें पूरी खबर …
मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं
पिछले महिने शुरू हुई आफत की बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। महिने भर से कालका शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रैन का संचालन बंद है। सडक़ मार्ग भी बंद है। अब मैदानी इलाकों से शिमला पहुंचना आसान नहीं रह गया है। इस महिने तक टॉय ट्रेन शुरू होने के कोई आसार नहीं .. देखें पूरी खबर …
यह भी देखें