साइबर अपराधियों पर कसी जा रही नकेल, साइबर हेल्प डेस्क में 700 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को किया तैनात

नूंह में हिंसा की आड़ में साइबर पुलिस स्टेशन पर किया गया सुनियोजित हमला,सबूतों को नष्ट करना चाहते थे उपद्रवी

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,5 अगस्त। साइबर क्राइम वर्तमान में लोगों को ठगने का बड़ा जरिया बन चुका है। नूंह जिला में साइबर क्राइम को अपना पेशा बनाने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। अप्रैल माह में पुलिस ने नूंह में साइबर अपराधियों के ठिकानों पर रेड कर देश भर में लगभग 100 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा किया था। छापेमारी में 5000 जवान और अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने नूंह जिले के 14 गांवों में फैले 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापा मारा।
पुलिस स्टेशन पर सुनियोजित हमला किया
छापेमारी के दौरान 65 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके आलावा 25 साइबर अपराधियों को छापेमारी से पहले और बाद में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 66 मोबाइल डिवाइस और 5 माइक्रो एटीएम मशीनों सहित बड़ी संख्या में आईटी डिवाइस जब्त किए गये। 739 फर्जी सिम, 307 फर्जी बैंक खाते और 199 यूपीआई हैंडल के विवरण सहित कई फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ।  नूंह में हुई हिंसा की आड़ में इस छापेमारी के दौरान जुटाए गए सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई।  नूंह  में दो साल पहले बन कर तैयार हुए साइबर पुलिस स्टेशन पर सुनियोजित हमला किया गया।

आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य में 29 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं । हर पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इन पर लगभग 700 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साइबर क्राइम हेल्पलाइन -1930 को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली अर्थात डायल-112 के साथ एकीकृत किया गया है। पंचकूला में एक राज्य स्तरीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित किया है।  

साइबर क्राइम एक्सपर्ट कामाक्षी शर्मा ने कैंप में साइबर क्राइम से बचाव के दिए टिप्स

साइबर क्राइम एक्सपर्ट कामाक्षी शर्मा के सहयोग से आज आम आदमी पार्टी ने कालका विधानसभा क्षेत्र में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू कर दिया| इसी के तहत आम आदमी पार्टी के पिंजौर स्थित लोहागढ़ कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया… देखें पूरी खबर …

नूंह हिंसा की दर्दनाक कहानी , यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों की जुबानी

हरियाणा के नुहू में तीर्थयात्रियों पर हुई हिंसा के विरोध में हिंदू समाज द्वारा डीसी ऑफिस पंचकूला में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में बताया गया कि हरियाणा के नूंह जिले में बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर दंगाइयों द्वारा किया गया हमलासुनियोजित था …देखें पूरी खबर …

मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं

पिछले महिने शुरू हुई आफत की बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। महिने भर से कालका शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रैन का संचालन बंद है। सडक़ मार्ग भी बंद है। अब मैदानी इलाकों से शिमला पहुंचना आसान नहीं रह गया है। इस महिने तक टॉय ट्रेन शुरू होने के कोई आसार नहीं … देखें पूरी खबर …