इनसो ने छात्र संघ चुनाव बहाली की उठाई मांग, उपमुख्यमंत्री ने चुनाव करवाने की कही बात
नवराज टाइम्स नेटवर्क
हिसार,6 अगस्त। रविवार को हिसार में इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर छात्र हुंकार रैली को का आयोजन किया गया। हिसार की अनाज मंडी में आयोजित हुंकार रैली में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और इनसो-जेजेपी के नेताओं ने उन्हें सक्रिय राजनीति पर सुझाव दिए।
कांग्रेस में नेताओं की फूट जगजाहिर
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा और संसद तक की राजनीति में सुनहरे अवसर देती है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाली समय की जरूरत है और इनसो संघर्ष जारी रखें। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की कांग्रेस बिना संगठन बनाए सरकार बनाने के सपने देख रही है। आज हरियाणा कांग्रेस में नेताओं की फूट जगजाहिर है।
युवाओं की आवाज बनकर संघर्ष किया
इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो से जुड़े रहे अनेकों युवा आज राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र व सरकारी सेवाओं, बड़े प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं। इनसो ने हमेशा युवाओं की आवाज बनकर संघर्ष किया है। आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर चलाई जा रही मुहिम को युवा जारी रखें। उन्होंने वादा किया कि हम प्रदेश में सरकारी मंजूरी दिलाकर छात्र संघ चुनाव करवाएंगे।
जय हरियाणा जय मेवात
नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कई लोग हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि “जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते है सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो, जय हरियाणा जय मेवात”। उन्होंने कहा कि मेवात के साथ आज हमारा एक-एक साथी खड़ा है।
हरियाणा रेलवे फाटक मुक्त प्रदेश बनेगा
उन्होंने कहा कि जो लोग हमे वानर सेना कहते थे वो आज हमारी पार्टी के युवाओं का जोश देखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा को रेलवे फाटक मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इस मामले में जल्द हिसार प्रदेश का पहला फाटक मुक्त जिला बनने जा रहा है।
दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए अहम कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इनसो साल 2024 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है।
जेजेपी विशाल वृक्ष है और इनसो उसकी मजबूत जड़ें
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने इनसो स्थापना दिवस पर युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज इनसो देश का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। जेजेपी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी विशाल वृक्ष है और इनसो उसकी मजबूत जड़ें है। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वे भी छात्र राजनीति से शुरुआत करके इस मुकाम तक पहुंचे है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि उन्हें इनसो के जरिए ही लोकसभा का चुनाव लड़ने का अवसर मिला।
Haryana News : विधायक नैना चौटाला ने निभाया किसानों को किया वादा, एक सप्ताह में पूरी होंगी तीन बड़ी मांगें
बाढड़ा अनाज मंडी के सामने चल रहे किसानों के धरने पर सप्ताहभर पहले पहुंची विधायक नैना सिंह चौटाला ने किसानों से किए वादा को पूरा किया हैं। विधायक की पहल पर किसानों की चार में से एक बड़ी मांग पूरी हो गई हैं। दो बड़ी मांगें अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी।…देखें पूरी खबर …
हरिद्वार में भैरव सेना ने किया हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हरियाणा में हुई घटना को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन ने श्रीराम चौक पर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन की महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार होते हुए भी हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं है। देखें पूरी खबर …
जेजेपी ने जेकेएमएस में 22 जिला संयोजकों समेत 31 पदाधिकारी किए घोषित
जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद जेकेएमएस में 9 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है … देखें पूरी खबर …
यह भी देखें