मनी ट्रांसफर कंपनी कर्मचारियों से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 14 लाख लूटे

जिंदा बुजुर्ग को मृत दर्शाकर भूमि हड़पी

By. अनिल सती

हरिद्वार,10 अगस्त। हरिद्वार में क्राइम की दो बड़ी घटना सामने आई हैं। पहली घटना में भेल सेक्टर दो में मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से 14 लाख रुपये की रकम से भरा बैग लूटकर बाइक सवार तीन बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। SSP अजय सिंह ने सीआईयू और रानीपुर पुलिस को जल्द वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं।

रुपयों से भरा बैग झपट लिया

शिवालिक नगर में बृजभूषण गोयल का गोयल मनी ट्रांसफर कंपनी नाम से कार्यालय है। उनकी कंपनी एक निजी बैंक के आठ एटीएम में कैश की डिलीवरी का कार्य करती है। गुरुवार दोपहर उनकी कंपनी के कर्मचारी राहुल त्यागी और गौरव मित्तल एटीएम में कैश की डिलीवरी देने के लिए14 लाख की करेंसी बदलवाने के लिए बैंक में पहुंचे। कर्मचारी जैसे ही भेल सेक्टर दो में गुरुद्वारे के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाश में से एक ने कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग झपट लिया। कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आरोपी भगत सिंह चौक की तरफ भाग निकले।

बदमाश हाथ नहीं आ सके

लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अलर्ट जारी किया गया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जिंदा बुजुर्ग को मृत दर्शाकर भूमि हड़पी

इधर, हरिद्वार में बुजुर्ग महिला को मृत दर्शाकर फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़प लेने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला उषा कौशिक (74 वर्ष) निवासी शिव चंद्र नगर रानीपुर मोड़की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरीकुंड में सप्ताह भर में दूसरी घटना ने सभी को झकझोरा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत

गौरीकुंड में गौरी गांव के नीचे हुई घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है। मूसलाधार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही है। मंदाकिनी नदी के उफान पर होने से कई बार रेस्क्यू में जवानों को मुश्किलें हो रही … देखें पूरी खबर …

यह भी पढ़ें  

साइबर अपराधियों पर कसी जा रही नकेल, साइबर हेल्प डेस्क में 700 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को किया तैनात

Kedarnath Dham : हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से 1.80 लाख हड़पे, यात्री बिना दर्शन के ही वापस लौट गए