हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का दौर जारी, 20 से अधिक लोगों की मौत

हिमाचल में 750 से ज्यादा सडक़े बंद , कालका शिमला रेल मार्ग भी महिनेभर से है बंद

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
शिमला/ सोलन/ मंडी ,14 अगस्त। हिमाचल में इस साल बारिश ने अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड दिए। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच झमाझम बारिश से तबाही का दौर जारी है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं  

हिमाचल में कब कहां बादल फट जाए और भारी भूस्खलन हो जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बादल फटने के दौरान अनेक बहुमंजिला इमारतें धराशाही होकर पानी में बह रही हैं। यही नहीं पानी के बहाव में वाहन खिलौनों की तरह बह रहे हैं। हिमाचल में 750 से ज्यादा सडक़े बंद हैं। इसी तरह वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कालका शिमला रेल मार्ग भी महिनेभर से बंद है। अभी भी इस इस मार्ग पर रेल सेवा कब बहाल होगा। इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अभी भी अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।  
बचाव अभियान जोरों पर चल रहा
प्रदेश में सोमवार को बारिश के कहर के बीच शिमला में दो भूस्खलन और सोलन में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई। समरहिल इलाके में एक शिव मंदिर ढह गया था और नाभा इलाके में एक अन्य जगह जहां कई घर मिट्टी और कीचड़ के नीचे दब गए है। मलबे से 9 शव निकाले गए हैं। दो जगह भूस्खलन में 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जोरों पर चल रहा है।

जादोन गांव में सात की मौत

सोलन जिले में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। रविवार रात बादल फटने से सोलन में दो घर बह गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि जादोन गांव में सात अन्य की मौत हो गई। सोलन के अर्की पंचायत में मकान गिरने से 21 वर्षीय युवती और 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है।

पांच के दबने की आशंका
मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पंचायत सेगली के बंबोला में मलबा गिरने से एक रिहायशी मकान चपेट में आ गया। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए  हैं । मलबे के नीचे से ओम प्रकाश और उसके बेटे कनिक का शव बरामद हो गया है।
मंडी  में बादल फटा
मंडी की मझबाड़ पंचायत में बादल फटा है। दो लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि यहां कुछ लापता हैं। यहां पर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। घुमारवीं में रात को भूस्खलन हो गया। इसको लेकर लगभग 11 परिवारों के घर खाली करवाए गए हैं। जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र की रायपुर पंचायत में एक व्यक्ति मलबे में दब गया है।  गोशाला में बंधी गाय और सड़क के साथ खड़ी की बोलेरो गाड़ी बह गई है। 
सड़क मार्ग का हाल
शिमला शहर में शोघी-मेहली सड़क अवरुद्ध है। फागली-खलिनी सड़क लालपानी पुल बंद है। अड्डा विला पार्किंग चितकारा पार्क रोड ब्लॉक के पास भूस्खलन । एडवर्ड स्कूल के पास हिमलैंड-बैम्ब्लो रोड अवरुद्ध है। विकासनगर-छोटा शिमला मार्ग  बंद  है। सीआईडी कार्यालय पर विकासनगर-पंथघाटी मार्ग अवरुद्ध  है। धर्मशाला शिमला रोड  दगसेच के पास बंद। टूटीकंडी से आईएसबीटी सड़क अवरुद्ध है।  सोलग के पास दाड़ला मोड़ से बैरी रोड बंद  है। नवगांव बैरी सड़क भी सोलग के पास बंद है।

राजधानी शिमला में कई जगह भूस्खलन, तीन शवों को निकाला, बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश कि राजधानी शिमला में कई जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया । आसपास की इमारतों को भी खतरा है। तीन शवों को मलबे से निकाला गया है। मौके पर बचाव अभियान जारी है… देखें पूरी खबर …

मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं

पिछले महिने शुरू हुई आफत की बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। महिने भर से कालका शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रैन का संचालन बंद है। सडक़ मार्ग भी बंद है। अब मैदानी इलाकों से शिमला पहुंचना आसान नहीं रह गया है। इस महिने तक टॉय ट्रेन शुरू होने के कोई आसार नहीं .. देखें पूरी खबर …

यह भी देखें