शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड़ के पास फिर हुआ बंद, दोसड़का के पास धंसने लगी सड़क

परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन पर वाहन चालकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
सोलन,16 अगस्त।  कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के बाद अब धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच दोसड़का के पास सड़क धंसना शुरू हो गई है। इससे धर्मपुर के सिहारड़ी गांव पर खतरा मंडराने लगा है।

गांव पर खतरा मंडराने लगा
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन पर वाहन चालकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जगह जगह सड़क का हिस्सा धंसना शुरू हो गया है। चक्कीमोड़ और तंबूमोड़ के बाद अब धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच दोसड़का के समीप सड़क धंसना शुरू हो गई है। इससे धर्मपुर के सिहारड़ी गांव पर खतरा मंडराने लगा है।

मलबा आने से हाईवे फिर बंद
हालांकि चक्कीमोड़ पर गुरुवार दिन को वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। लेकिन शाम को चक्की मोड़ के पास फिर मलबा आने से हाईवे फिर बंद हो गया। ऐसे में यहां वाहनों को रोक दिया गया है। अब दोसड़का से सीआरपीएफ गेट तक वनवे आवाजाही चल रही है। वाहनों को पहाड़ी वाली लेन में चलने से अधिक दिक्कत भी आ रही है। क्योंकि पहले से ही यहां पर काफी अधिक मात्रा में भूस्खलन हुआ है। हैरत की बात तो यह है कि यह सड़क पहले भी कई बार धंस चुकी है। इससे कंपनी पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। धर्मपुर के समीप और सनवारा में भी निजी होटल के पास सड़क धंस रही है। यहां भी होटल को नुकसान हो सकता है।
ठेकेदार डंगा लगाने नहीं पहुंचा
साधुपुल बाजार की सड़क धंसने के कारण यहां पर बाजार तीन दिन के लिए बंद किया गया है। एसडीएम ने बुधवार को निरीक्षण कर यहां पर डंगा लगाने के निर्देश दिए थे। वीरवार को यहां पर कोई भी ठेकेदार डंगा लगाने नहीं पहुंचा।