रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का तोहफा, बच्चों के साथ करें मुफ्त बस यात्रा

बसों में 29 को दोपहर 12 बजे से 30 की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़, 22 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा देने का निर्णय लिया है ।

5.54 लाख यात्रियों को सुविधा

इस वर्ष भी मुख्यमंत्री द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में 29 को दोपहर 12 बजे से 30 की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपुओं और 13 सब डिपुओं से लगभग 3756 बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन 9.93 लाख किलोमीटर दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 5.54 लाख यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करता है।

हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य

सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है। इसलिए रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं को उनके 15 वर्ष तक के बच्चों सहित राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।

नए साल पर बड़ी सौगात  , हिसार एयरपोर्ट से कई जगहों के लिए  उड़ान भरेंगे यात्री विमान : डिप्टी सीएम

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को यहां चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें,ताकि नववर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सके… देखें पूरी खबर …