कहा , सरकार और जिला प्रशासन को भ्रमित कर रहा पॉड कार परियोजना विभाग
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार,28 अगस्त। यहां की भौगोलिक परिस्थिति का आकलन करने के बाद भी मेट्रो परियोजना अधिकारी पॉड कार अनियोजित रूट प्लान जबरदस्ती थोपना चाहते है, जिसका व्यापारी करते है विरोध। हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के पास एकत्रित होकर मेट्रो परियोजना अधिकारियों के खिलाफ सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
आंकलन किया जाए तो कमियां ही कमियां
सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी पॉड कार परियोजना के विरोध में न पहले थे न अब है। व्यापारी सिर्फ इसके अनेतिक रूट प्लान को बदलने की मांग कर रहे है। क्योंकि परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने शुरू से ही सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन को भ्रमित कर गुमराह करने का काम किया । उन्होंने कहा की हरिद्वार के जिस रूट प्लान को पॉड कार के लिए चुना गया , उसमे भौगोलिक आंकलन किया जाए तो कमियां ही कमियां है।
अनैतिक है रूट प्लान को बदला जाना चाहिए
उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा की जिन पर्वतों का ट्रीटमेंट प्लान तैयार हो रहा हो जिससे बरसाती सिल्ट और गिरने का खतरा बना हुआ हो उसके पास से अनैतिक रूट कैसे पास हो सकता है। उन्होंने कहा की जिस मार्ग से धार्मिक शोभायात्रा, कुंभ पेशवाई निकलती हो वहा कैसे तारो को डालकर योजना चलाई जा सकती है। जिस सुरंग के पास से रेलवे डबल लाइन नहीं कर पाया पहाड़ों के कारण उसके पास से कैसे योजना संभव हैं। इसलिए इस अनैतिक है रूट प्लान को बदला जाना चाहिए।
करोड़ो के बजट को ठिकाने लगाना चाहते है
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान होने के बाद भी परियोजना अधिकारी रूट प्लान थोपकर करोड़ो रुपए के बजट को ठिकाने लगाना चाहते है। अनेतिक डी पी आर से तैयार पॉड कार परियोजना सिर्फ सरकारों को धोखे में रखकर व्यापारियों के उत्पीड़न, आम जनता को कार्य करने के दौरान दिक्कत के अलावा कुछ प्रदान नही करेगी। साथ ही धार्मिक शोभायात्रा , कुंभ पेशवाई के समय अवरोध पैदा करेगी यातायात व्यवस्था खराब करेगी।
इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, विनोद कुमार, मोहित कुमार, गौरव गोतम, मनोज ठाकुर, लक्की सिंह, राजा सिंह, रवि कुमार, उमेश चौधरी, रामलाल कुमार, रिंकल सिंह, रवि अरोड़ा, भूदेव शर्मा, सन्नी दामिर,विनोद कुमार, अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
पर्यावरण और प्रकृति हमारी माता है इसका दोहन ठीक नहीं : मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक मोहन भागवत आज हरिद्वार के दौरे पर रहे । उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर प्रगेश्वर मंदिर में भगवान का शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम में को संबोधित किया। देखें पूरी खबर …