हिमाचल में आपदा के बाद आवश्यकता मूल्यांकन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

आपदा से हुए नुकसान का डाटा समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें विभाग-ADC

By. हेमंत चौहान
सिरमौर, 1 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर मनेश कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आपदा पश्चात आवश्यकता मूल्यांकन के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय ओरियेंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, दिल्ली द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ किया
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आपदा पश्चात आवश्यकता मूल्यांकन डाटा को राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा 30 सितम्बर तक अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर से डाटा का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है और 10 सितम्बर से पूर्व नुकसान के इस डाटा को इसको अंतिम रूप से प्रस्तुत किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा में हुए नुकसान सम्बन्धी रिपोर्ट के डाटा को समय पर निर्धारित फार्म पर ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित बनायें।  


सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित, प्रयोगकर्ता के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- DC

 उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज गुरुवार को नाहन में हि.प्र. नॉन बायोडिग्रेडेबल एक्ट 1995 के तहत गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को किसी भी रूप में प्रयोग करने वाले संस्थान अथवा व्यक्ति को दंडित किया जायेगा… देखें पूरी खबर …

यह भी देखें