ई-चालान के फर्जी लिंक से आमजन रहे सतर्क, जल्दबाजी में क्लिक करके हो सकते है साइबर फ्रॉड का शिकार-डीसी

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930, ऑनलाइन सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें नागरिक  

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
पंचकूला, 1 सितंबर। हरियाणा के पंचकूला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि लोग ई-चालान का मैसेज आने पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने की जल्दबाजी न करें। ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक करके लोग साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं और वे अपने जीवन भर की जमा पूंजी गंवा सकते हैं।

मोबाइल फोन हैक हो जाता है

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर लोग तुरंत इसकी सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें, ताकि कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध को रोका जा सके। डीसी ने कहा कि साइबर अपराधी ई-चालान का मैसेज लोगों को मोबाइल पर भेजते हैं और लोग भी ई-चालान भरने की जल्दी में लिंक को ओपन कर देते हैं, जिससे उनका मोबाइल फोन हैक हो जाता है। बैंक अकाउंट संबंधी निजी जानकारी साइबर अपराधी तक पहुंच जाती है और देखते ही देखते उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।

ओरिजनल लिंक से मिलता जुलता
उन्होंने बताया कि लोगों को चाहिए कि वे इस मामले में जल्दबाजी कतई ना करें। उन्होंने बताया कि अपराधी ई-चालान के ओरिजनल लिंक से मिलता जुलता लिंक – http://echallanparivhan.in/  लोगों के मोबाइल पर भेजते हैं, जबकि ई-चालान का मूल अथवा ओरिजनल लिंक-  http://echallan.parivahan.gov.in/ है। बिना जानकारी के लोग अक्सर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं
इसी प्रकार के कुछ अन्य मामले भी जिला प्रशासन के सामने आए हैं। कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह  सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। संभव है तो ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके।


यदि साइबर धोखाधड़ी होती है तो सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।