अतिरिक्त उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
By. नंद सिंगला
पंचकूला, 5 सितंबर-हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सुबह यवनिका पार्क में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। साइकिल मैराथन में लगभग 800 छात्राओं ने भाग लेते हुए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
विचारों को जीवन में धारण करना चाहिए
साइकिल मैराथन में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने महिलाओं का मनोबल बढाया। उन्होंने लोगों को शिक्षक दिवस की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
उन्होंने हरियाणा राज्य महिला आयोग के सदस्यों को साइकिल मैराथन का आयोजन करने पर बधाई दी। साइकिल मैराथन में राजकीय कॉलेज सेक्टर-1, राजकीय कॉलेज सेक्टर-14 सहित पंचकूला के विभिन्न स्कूलों की लगभग 800 छात्राओं ने साइकिल और पैदल शामिल होकर प्रतिभागिता की। उन्होंने नोडल अधिकारी जयबीर, नाजरू, प्रियंका, शीला सहित अन्य अधिकारियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की कंसलटेंट गुरु निकिता कौर, डिप्टी सुपरीडेंट व ओवर आॅल इंचार्ज मोनिका डांगी, जिला शिक्षा विभाग से नरेंद्र बलारा, दयानंद, अंकुर, पुष्पा, कॉलेज के अध्यापिकाए व हरियाणा राज्य महिला आयोग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।