400 अनधिकृत कॉलोनियों को आगामी 2 माह में किया जाएगा नियमित
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,12 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार देर सांय पानीपत के समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र पट्टीकलियाना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
सुविधाएं घर बैठे ही मिल रही हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के सिर पर छत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने योजना तैयार कर ली है, जिसके तहत 1 लाख गरीब लोगों को मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की, जिसकी मदद से पीले राशन कार्ड व पेंशन जैसी सुविधाएं लोगों को घर बैठे ही मिल रही हैं।
नियमित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया गया है। शहरों में भी 4 हजार लोगों ने शहरी स्वामित्व योजना का लाभ उठाया है। इसके अलावा सरकार ने 450 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया है तथा 400 और कॉलोनियों को आगामी 2 माह में नियमित किया जाएगा।