25 सितंबर को सीकर की पावन धरा से राजस्थान के बदलाव का इतिहास रचेगी जेजेपी – दुष्यंत चौटाला

अलवर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत, कई मौजिज लोगों ने समर्थकों सहित ज्वाइन की जेजेपी

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
अलवर,18 सिंतबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर उनकी कर्मभूमि सीकर की पावन धरा पर होने वाली रैली से राजस्थान के बदलाव के लिए इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि किसान विजय सम्मान दिवस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता निरंतर फील्ड में उतरे हुए है और घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे है। डिप्टी सीएम सोमवार को अलवर जिले के दौरे पर थे। इन दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का रैली का निमंत्रण दिया।

दर्जनों परिवारों जेजेपी में शामिल
राजस्थान के अलवर जिले के करमपुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ अलवर के अध्यक्ष उदमीराम ने पूरे जिले के सरपंचों की तरफ से उपमुख्यमंत्री का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कोटकासिम गांव में दुष्यंत चौाटाला की मौजूदगी में दर्जनों परिवारों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

जेजेपी 25 से 30 सीटों पर फोकस कर रही है
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिन-प्रतिदिन जेजेपी के साथ नए साथी जुड़ रहे है और इससे पार्टी को नई ताकत मिली है। आने वाले समय में और नए प्रभावी राजनीतिक लोग भी पार्टी से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने मात्र 11 महीनों की तैयारी करके हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और 17 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी जेजेपी 25 से 30 सीटों पर फोकस कर रही है और यहां मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

विधानसभा का ताला जेजेपी खोलेगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की आर्थिक हालत और कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि कर्जा माफ करना तो दूर की बात कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जे को तीन-चार गुणा बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी खोलेगी।