प्रदेशभर के प्ले-वे स्कूलों में लगभग 40 हजार बच्चों का हुआ दाखिला
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़, 23 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति – 2020 में नीहित 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चे के संज्ञानात्मक और बौद्धिक क्षमता के विकास पर बल देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 4,000 प्ले-वे स्कूल खोलें हैं। इन स्कूलों में लगभग 40 हजार बच्चों का दाखिला हुआ है। इसके अलावा सरकार ने अगले 2 साल में 4,000 और प्ले स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इनके लिए लगभग 2500 भवन चिन्हित कर लिये गये हैं।
खेल के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा
मुख्यमंत्री आज यहां मुख्यमंत्री की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्ले स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान बच्चों के माता पिता ने कहा कि सरकार द्वारा प्ले स्कूलों की जो सुविधा शुरू की गई है, उससे बच्चों को लाभ हो रहा है। अब प्ले स्कूलों में खेल के साथ साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा,पौष्टिक भोजन इत्यादि सुविधाएं मिल रही हैं।
खिलौनों का विशेष प्रबंध किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के समय में घरों में आंगन और गलियां ही हमारा खेलकूद का स्थान होता था। लेकिन आजकल ऐसे स्कूल समाज की जरूरत बन गए हैं। प्ले स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हेतु हमने हर स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगाये हैं। इन स्कूलों में वॉल पेंटिंग्स लगवाई गई हैं। उनके खेलने के लिए झूले और स्लाइडर भी लगवाए हैं। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए हमने खिलौनों का विशेष प्रबंध किया है। इन प्ले स्कूलों में स्कूल की औपचारिक शिक्षा शुरू होने से पहले उन्हें स्कूल के लिए मानसिक रूप से तैयार करने और नैतिक संस्कार देने का काम किया जाता है।