गहलोत सरकार ने बांटी ट्राईसाईकिल,मोपेड और स्कूटी,दिव्यांगों के खिले चेहरे  

राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जहां दिव्यांगों को की जा रही ट्राई साइकिल मोपेड और स्कूटी वितरित

By. राजू शर्मा

बाड़ी, 27 सितम्बर। राजस्थान विशेष योग्यजन आयुक्त एवं राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा ने समाज कल्याण विभाग विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा यह विशेष योग्यजन आयुक्तालय बनाया गया है,जिसका उद्देश्य है कि दिव्यांगों को उनकी सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाए और उन्हें उनका हक एवं अधिकार मिल सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिव्यांगों की परेशानियों को देखते हुए हर तहसील पर एक विशेष कैंप लगाए जाने के लिए एक अभियान चलाया है।

जनता में मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा

शिविर में राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा ने बताया कि राजस्थान में विशेष योग्यजनों के लिए जो ट्राई साइकिल और मोपेड सहित स्कूटी बांटी जा रही है वह किसी भी अन्य प्रदेश में नहीं बांटी गई। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं को लेकर जनता में मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा हो रही है।

दिव्यांग से मिलकर कुशलक्षेम जानी

बाड़ी तहसील शिविर में आये विशेष योग्यजनों को न केवल ट्राई साइकिल,बैसाखी,मोपेड सहित उपकरण बांटे गए बल्कि खुद आयुक्त एवं राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा ने हर दिव्यांग से मिलकर उनके कुशलक्षेम जानी और उनकी सुनवाई की। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में से बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष निजामुद्दीन खां,कांग्रेस की सेवादल की महिला अध्यक्ष आरती शिवहरे ने भी मंच से अपना सम्बोधन दिया।

यह भी देखें