25 अक्टूबर को होने वाली सांस्कृतिक परेड में 20 से अधिक देशों ने भाग लेने को हामी भरी
By. प्रेम सागर चौधरी
कुल्लू,30 सितम्बर। मुख्य संसदीय सचिव वन एवं अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कमेटी की पब्लिसिटी,एडवर्टाइजमेंट, सोवेनियर,डिजाइन कमेटी की बैठक की। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस वर्ष का दशहरा,देव संस्कृति के साथ साथ देश विदेश की संस्कृति का आदान प्रदान का उत्सव होगा।
एक हजार वाहनों के लिए पार्किंग
उन्होंने कहा कि इसके लिए दशहरे से संबंधित एक आकर्षक तथा जानकारी पूर्ण स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा, जिसमे कुल्लू जिले की समृद्ध संस्कृति,इतिहास व परम्परा पर आधारित लेख प्रकाशित होंगे। उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान आने वाले लोगों के लिए बस स्टैंड के पास एक हजार वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाने पर के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के प्रचार प्रसार के लिए मीडिया की सभी विधाओं का प्रयोग किया जाएगां।
20 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक परेड व कुल्लू कार्निवाल के लिए पेशेवर कोरियोग्राफर की सेवाएं ली जाएगी, ताकि इस कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को होने वाली सांस्कृतिक परेड में २० से अधिक देशों ने भाग लेने को हामी भरी है। इसके अलावा देश के नॉर्थ ईस्ट के राज्य के अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल शामिल होंगे। बैठक में सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी व गैर अधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।