राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के लिए 12.8 करोड़ का बजट जारी

 वर्षों से कायम स्कूल में जलभराव की समस्या का होगा स्थाई समाधान

नवराज टाइम्स नेटवर्क      

चरखी दादरी : दादरी के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल भवन के पुनर्निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 12.8 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दे दी है। विधायक नैना सिंह चौटाला की मांग पर सरकार ने यह राशि स्वीकृत की है। स्कूल भवन का नए सिरे से निर्माण होने पर यहां जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ अच्छा माहौल भी मिल सकेगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला और विधायक नैना सिंह चौटाला द्वारा दादरी के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का दौरा कर यहां जलभराव के हालातों का जायजा लिया गया था। उसके बाद विधायक नैना सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा विधानसभा की शिक्षा स्वास्थ्य विषय गठित समिति की बैठक में दादरी जिले की शिक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब तलब किए थे। उन्होंने बैठक में कहा था की दादरी जिला का सबसे पुराना राजकीय स्कूल आज प्रशासन की लापरवाही के कारण बदहाली की कगार पर हैं। विधायक नैना चौटाला द्वारा की गई सख्त टिप्पणी पर स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह ने कहा था कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी के भवन का पुनर्निर्माण करवा दिया जाएंगा। स्कूल भवन का निर्माण जल्द करवाने के लिए 12 करोड 8 लाख का एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है। विभाग के निदेशक द्वारा एस्टीमेट की जानकारी मिलने के बाद विधायक नैना सिंह चौटाला ने सरकार के समक्ष इस एस्टीमेट को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग पुरजोर तरीके से रखी। जिस पर अब सरकार ने12.8  करोड़ रुपये के एस्टीमेट को मंजूरी दे दी है।