अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों ने जताई प्रशासन के प्रति नाराजगी
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,03अक्टूबर। गुरदासपुर जिले के ९ साल के बच्चे सनम दीप सिंह ने मलेशिया, अमेरिका और चीन के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर फतह हासिल की है, जिसकी सूचना मिलने के पश्चात परिवार व गली मोहल्ले के लोग अमृतसर के राजा साहंसी एयरपोर्ट पर बच्चों का स्वागत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान गुरदासपुर शहर के लोगों ने भी श्री परशुराम चौक में सनमदीप सिंह का जोरदार स्वागत किया।
खिलाड़ी का मनोबल गिरता है
सनमदीप सिंह के दादा नरिंदर सिंह ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने सनम दीप के मलेशिया से भारत वापस लौटाने संबंधी खबर प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी अधिकारी व जिला स्पोर्ट्स अधिकारी स्वागत के लिए नहीं आया। उन्होंने कहा के एक तरफ पंजाब सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है दूसरी तरफ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचने की जरूरत तक नहीं समझते। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से खिलाड़ी का मनोबल गिरता है और वह निराश होते हैं।
दुबई में भी जीता था गोल्ड मेडल
सनम दीप सिंह ने इससे पहले दुबई में बुडोकन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। तब भी परिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाकर बच्चे को सम्मानित करवाना पड़ा। आप को बता दें कि 1 साल में सनमदीप सिंह ने यह दूसरा गोल्ड मेडल जीता है।
यह भी देखें