अब पूरा पठानकोट ड्रग फ्री किया जाएगा, इसके बाद पूरे पंजाब को किया जाएगा ड्रग फ्री
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पठानकोट,03अक्टूबर। पंजाब में नसा के मामले को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। पठानकोट के धार कला पुलिस स्टेशन के अधीन आते धार ब्लॉक को सबसे पहला ड्रग फ्री क्षेत्र घोषित किया गया है। पंजाब पुलिस और स्थानीय पंचायतो की मदद से इस पूरे इलाके को ड्रग फ्री घोषित किया गया है। धार ब्लॉक की 45 पंचायतो द्वारा लिखित में पुलिस को मते दिए गए हैं कि उनका इलाका ड्रग फ्री है। एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह का कहना है की धार ब्लॉक से शुरुआत हो चुकी है अब पूरे पठानकोट को ड्रग फ्री किया जाएगा।
पुलिस के साथ साझे किए
जानकारी के अनुसार पठानकोट का धार ब्लॉक जहां एक तरफ टूरिज्म के लिए भारत के नक्शे पर पहुंच गया है, वहीं धार ब्लॉक को आज ड्रग फ्री घोषित किया है। धार ब्लॉक की 45 पंचायतो द्वारा इस ब्लॉक को ड्रग फ्री बनाने के लिए लिखित में मते पास करके पुलिस के साथ साझे किए हैं।
धार ब्लॉक से हुई शुरुआत
एस एस पी हरकमलप्रीत सिंह द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए बताया गया कि आज बड़ा ऐतिहासिक दिन है कि धार ब्लॉक को ड्रग फ्री घोषित किया जा रहा है। धार ब्लॉक से शुरुआत हो चुकी है और इसके बाद पूरा पठानकोट ड्रग फ्री किया जाएगा। इसके बाद पूरा पंजाब ड्रग फ्री किया जाएगा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। धार ब्लॉक के लोगों द्वारा भी पुलिस के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया है।