राज्य स्तरीय संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर सोलह पुरूस्कारों से नवाज़ा

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कौंसिल द्वारा कार्यक्रम आयोजित

नवराज टाइम्स नेटवर्क 

 चण्डीगढ,5 अक्तूबर-बच्चों और युवाओं को सभी प्रकार की सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन हेतू प्रशिक्षित कर तैयार करें, ताकि वे देश और समाज से कुरीतियों का खात्मा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। यह उद्गार हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन में हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कौंसिल द्वारा आयोजित 43वीं वार्षिक बैठक के दौरान संबोधित करते हुए प्रकट किए।

बंडारू दत्तात्रेय ने संगठन के द्वारा राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए अनुशासन एवं मानवता से परिपूर्ण किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति इन वर्षों में भी इस राज्य स्तरीय संस्था को स्काउट एवं गाइड की श्रेष्ठतम गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सोलह पुरूस्कारों से नवाज़ा गया है।

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कौंसिल के राज्य आयुक्त के पदों पर नियुक्ति फलस्वरूप राज्यपाल हरियाणा ने अमनीत पी कुमार, आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल कल्याण विभाग हरियाणा, राज्यपाल सचिव अतुल द्विवेदी, मनीराम शर्मा, श्रम आयुक्त, हरियाणा तथा मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी नरेन्द्र पाल मलिक को वारंट आफ अपाइंटमेंट प्रदान करके सम्मानित किया।