3.32 करोड़ से अधिक सुझावों के आधार पर तैयार हुआ है विजन दस्तावेज
By. सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 5 अक्टूबर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विजन-2030 दस्तावेज जारी किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में वर्चुअल रूप से आयोजित किया।
5 हजार रुपये की एक सहायता दी
मिशन 2030 दस्तावेज के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5 हजार रुपये की एक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90 फीसदी छूट देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थाप, स्थांतरण समेत तमाम कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा।
मिशन 2030 के तहत हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम में जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने मिशन 2030 के संबंध में कॉलेज स्तर पर हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम खेतान, भाषण प्रतियोगिता में अनिल कुमार रांगेरा को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार, स्कुल शिक्षा में निबंध प्रतियोगिता में आदित्य कुमार को प्रथम पुरस्कार स्वरूप टेबलेट, वहीं निबंध प्रतियोगिंता में आशा, रुकसार, कंचन कुमारी को स्मार्टफोन व टेबलेट पुरस्कार स्वरूप दिए गए। वहीं निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत 54 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल के अलावा जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।