5 राज्यों में चुनावो  की तारीखों का एलान,3 दिसंबर को होगी मतगणना 

चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही बढ़ा पांच राज्यों में सियासी पारा

नवराज टाइम्स नेटवर्क      

नई दिल्ली,09अक्टूबर। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है और चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की मानो धड़कनें भी तेज हो गई है।

आपको बता दें कि मिजोरम में 7 नवम्बर को मतदान होगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 7और 17 नवम्बर को, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को, राजस्थान में 23 नवम्बर और तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होगा।इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना मतगणना होगी।