लोगों में बना दहशत का माहौल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
By. बिंदर बातिश
पटियाला,19अक्टूबर। पटियाला शहर में सैर पर निकले सेवानिवृत्ति बैंककर्मी की बदमाशों ने सरेआम चाकू मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड के इस मामले को लेकर लोगों में बना दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मृतक की पहचान बलवीर सिंह के रूप में हुई है।
बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर
जानकारी के अनुसार घटना पटियाला के पासी रोड स्थित पार्क की बताई जा रही है,जहां पर 67 साल के बुजुर्ग बलबीर सिंह सुबह की सैर करने के लिए आए थे। इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग की चाकू मार कर हत्या कर दी। बलबीर सिंह संत नगर के रहने वाले हैं जो हालही में बैंक ऑफ बड़ौदा से सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यह भी देखें