सिरमौर की प्रीति बनी नर्सिंग ऑफिसर, बधाई देने वालों का लगा तांता

प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादा दादी और शिक्षकों को दिया

By. हेमंत चौहान

सिरमौर,19 अक्टूबर। प्रीति चौहान ग्राम एवं डाकखाना भवाई तहसील हरिपुरधार जिला सिरमौर हिमाचल ने एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका चयन एम्स बीबीनगर हैदराबाद में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।

अपनी सफलता का श्रेय

प्रीति ने छोटा शिमला से 12वीं और अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बडू साहिब सिरमौर से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की है। उसके पिता जगत चौहान सचिवालय शिमला में एक निजी ठेकेदार हैं और माँ  विद्या देवी गृहिणी हैं। प्रीति चौहान की इस कामयाबी से पुरे इलाके में खुशी की लहर है। प्रीति चौहान की इस कामयाबी को लेकर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादा दादी और शिक्षकों को दिया। बीमारों की सेवा करना उसे बचपन से ही पसंद है।