पुरानी पद्दति इलेक्ट्रोमैग्नेटिक,नेचुरल पैथी व आयुर्वेद के लिये बाहर के डॉक्टर की टीम ने लोगों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
नई दिल्ली,22 अक्टूबर। पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके में इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी।
जांच कर मुफ्त में दवाइयां भी दी
शिविर में आजकल चल रही पुरानी पद्धति इलेक्ट्रोमैग्नेटिक,नेचुरल पैथी व आयुर्वेद के लिये दिल्ली से बाहर के डॉक्टर की टीम ने लोगों की जांच कर मुफ्त में दवाइयां भी दी। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर में लोग आकर विभिन्न पद्धतियों से रोग का उपचार करवाकर लाभ लेते हैं। जिन लोगों को अंग्रेजी दवा से फायदा नहीं होता वह आयुर्वेदिक दवाई लेकर अपने रोग का उपचार करवाते हैं।
मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया
इस शिविर में चुम्बकीय पद्धति के विशेषज्ञः भी अच्छे से लोगों का निदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप शकरपुर वार्ड के पार्षद रामकिशोर शर्मा ने स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर और उनकी की टीम के सभी सदस्य को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया और कहा कि ये संस्था इसी तरह से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगे भी करती रहे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को उपचार मिलता रहे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अरुण निशाना ने अपने अतिथियों का स्वागत शाल व बुके देकर किया।
कार्यक्रम में शांति गोपाल अस्पताल से मनीष कुमार, सेंटर फॉर साइट से डॉक्टर अनिता यादव व उनकी टीम, पुरानी पद्दति इलैक्ट्रोमैग्नेटिक, आयुर्वेद के लिये डाक्टर अनू शर्मा व उनकी टीम, डेंटिस्ट जांच के लिए डॉक्टर स्मर्क डेंटल से कपिल गुप्ता व उनकी टीम, फ्रेंड्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विपिन शर्मा, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा,सुधा उपाध्याय व मंच संचालन कर रहे भुपालदत्त उपाध्याय, जयदीप कपूर व आईडीएचसी सोसायटी से सुनीता अरुण, रंजीत खन्ना, जनरल सैक्रेटरी करन सिंह मेहरा, प्रेमा पालीवाल, बिंदु शर्मा, रेनू सिंह, ग्रीष्मा, कुणाल, कार्तिक व तरुण कुमार, मनमोहन सिंह, खुशी, अर्नव जोशी मौजूद थे।