सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा में किया सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
नई दिल्ली,29अक्टूबर। सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जिसमे तकरीबन 500 महिलाओं ने कैंप का लाभ उठाते हुए अपना चैकअप कराया।
संस्था ने कैंप के दौरान कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये महिलाओं को जागरूक भी किया गया,जिसके लिए महिलाओं ने संस्था का आभार जताया।वही कैंप के दौरान लोगों ने सवेरा फाउंडेशन द्वारा जनहित में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की जमकर प्रशंसा की हैं। सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य कैंप में आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन डी की जांच व महिलाओंको सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।
तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है
सवेरा फाउंडेशन की डॉक्टर वीना गुप्ता ने बताया कि परिवार में महिला का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। वह अपना सब कुछ भुलकर सिर्फ परिवार की सेवा में लगी रहती है। लेकिन जब उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है और उस समय जांच कराने पर पता चलता है कि वह कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिये आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिनडी की जांच व कैंसर जागरूकता, सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन दिल्ली एनसीआर के वंचित समाज के बीच उनकी ये संस्था लगाती रहती है, ताकि समय रहते ऐसी महिलाओं की जान बचाई जा सके जो कैंसर जैसी बीमारी के शुरुआती दौर में होती हैं।
महिलाओं में कैंसर के कुछ लक्षण
वही सवेरा फाउंडेशन की सेक्रेटरी तृप्ती सक्सेना ने बताया कि इस शिविर में गरीब महिलाओं को न सिर्फ कैंसर के प्रति जागरूक कियाजा रहा है, बल्कि जिन महिलाओं में कैंसर के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीक के सरकारीअस्पताल में उनका इलाज भी करवाया जाता है। इस मोके पर संसद के अधिकारी जितेंद्र भारद्वाज,डॉक्टर शुभेनंदु, संस्था के वालंटियर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।