पुलिस महानिदेशक ने हरियाणा 112 की बिल्डिंग में किया विधिवत शुभारंभ
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,30 अक्तूबर। साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर आज पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 30 नए वर्क स्टेशनों का हरियाणा 112 के कार्यालय में विधिवत शुभारंभ किया।
चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल साइबर अपराध के मामलों से निपटने की दक्षता बढ़ाना है, बल्कि विभिन्न एजेंसियों और हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों के साथ साइबर अपराध संबंधी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। हाल ही में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेवात और उनके आसपास के क्षेत्रों से हरियाणा में होने वाले साइबर हमले से निपटने के लिए एक समर्पित टीम अलग-अलग राज्यों में भेजने बारे में निर्णय लिया गया।
साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि साइबर फ्रॉड से आमजन को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका जाए। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी से लोगों के पैसों को तुरंत ब्लॉक करने के लिए साइबर सुरक्षा की टीम के साथ बैंककर्मी भी यहां बैठेंगे, ताकि लाइव साइबर अपराध के मामलों पर एकजुटता से कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में बैंकों के साथ और बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि टेलीकॉम कंपनियों को संदिग्ध फोन नंबरों और फोन नंबरों के तेजी से बदलाव पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है और टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भी आश्वस्त किया गया है कि साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल नंबर के दुरुपयोग को रोकने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।