नेशनल गेम्स: जैवलिन थ्रो और महिला रोइंग टीम ने जीते गोल्ड, एथलीट छाए

हॉकी की महिला व पुरुष टीम ने पश्चिम बंगाल को हराया, महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज़ मेडल पक्का

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,1 नवंबर। गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। देशभर में अभी तक हासिल पदक तालिका में हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

जैवलिन थ्रो में शिल्पा ने गोल्ड

बुधवार को हरियाणा की महिला टीम ने डबल्स इवेंट में प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया। टीम की खिलाड़ी सविता और दीक्षा ने जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए दूसरे राज्यों की टीमों को पछाड़ दिया। एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में शिल्पा ने गोल्ड मेडल जबकि प्रियंका ने सिल्वर मेडल दिलाया। हॉकी के मुकाबले में महिला और पुरुष टीम ने पश्चिम बंगाल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

मुकाबला उड़ीसा की टीम से होगा

सुबह पुरुष टीम ने उड़ीसा से तीन-तीन गोल से मैच ड्रा खेला। महिला वर्ग की सेपेक टाकरा टीम ने क्वॉड इवेंट में मध्य प्रदेश और दिल्ली को क्रमशः 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हरियाणा का मुकाबला उड़ीसा की टीम से होगा। वहीं हरियाणा वूमेन टेबल टेनिस टीम ने सिल्वर मेडल प्रदेश की झोली में डाला।

उड़ीसा को 4-0 से हराया

हरियाणा महिला फुटबॉल टीम ने भी लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम ने पहले मैच में गोवा को 4-0 से, दूसरे मैच में चंडीगढ़ को 1-0 से और तीसरे मैच में उड़ीसा को 4-0 से हराया। इससे पहले, वेटलिफ्टिंग में प्रदेश को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हो चुका है। जिमनास्टिक में हरियाणा ने कुल 11 मेडल जीते हैं, जिनमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल रहे हैं।