एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

थाने में दर्ज एफआईआर में से नाम तथा कार नम्बर निकालने की एवज में की थी 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,5 नवंबर- भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पलवल जिला सिटी थाने के एएसआई महेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पकड़ने के लिए जाल बिछाया

इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी एएसआई महेंद्र द्वारा पलवल के सिटी पुलिस थाने में दी गई एफआईआर में से नाम निकालने तथा कार का नंबर हटाने की एवज में कार्यवाही करने को लेकर 2020 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी,जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।