कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कर्मचारियों की पेंशन बहाल कर उनके परिवार का भविष्य किया सुरक्षित:  कृषि मंत्री

By. हेमंत चौहान

सिरमौर,14नवंबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य बनाने का श्रेय हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर वाई. एस. परमार को जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने  हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर वाई एस परमार और राजा वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा है।

विशेष राहत पैकेज की घोषणा

उन्होंने पछाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन न किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को पुराने गिले शिकवे मिटाकर एकजुट होकर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने हाल ही में प्रदेश में आई त्रासदी व प्रदेश को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि इस त्रासदी से हिमाचल को बहुत नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सूकखू ने 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।

भविष्य सुरक्षित किया

उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के स्रोतों को सुदृढ़ कर हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना प्रदेश सरकार का ध्येय है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर 3000 पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा है तथा उन अध्यापकों दूर दराज के क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के बाद बीजेपी सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों की पेंशन बहाल कर कर्मचारी एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया है।

भवन का लोकार्पण किया

इससे पूर्व कृषि मंत्री ने सिरमौर जिले की गगल शिकोर में 12 लाख रुपए से निर्मित पटवार भवन का लोकार्पण किया। मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व डांगरा तथा उनकी धर्मपत्नी कृष्णा चौधरी को भी शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सरोज बाला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष आनंद परमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।