सर्दियों में आपदा से निपटने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By. प्रेम सागर चौधरी      

कुल्लू,17नवंबर। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने शीतकालीन तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कि गयी। उन्होंने कहा कि सर्दियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभाग अपनी तैयारियों को पूरा रखें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। सर्दियों के मौसम में विभिन्न क्षेत्रों में जहां बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं, वहां लोक निर्माण विभाग समय रहते जेसीबी तथा अन्य मशीनों को तैयार रखे।

राशन एवं केरोसिन का भंडारण

बिजली बोर्ड ने द्वारा जानकारी दी कि सभी लाइनों का निरीक्षण कर लाइनों के साथ लगते पेड़ों की आवश्यक काट छांट का कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक दवाओं का भंडारण करने के निर्देश दिए गए । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बताया कि आवश्यकता के मुताबिक राशन एवं केरोसिन का भंडारण कर लिया गया है।

खुले में रहने वाले गोवंश

जिले में 74 उचित मूल्य की दुकानें अति हिमपात वाले उच्च क्षेत्रों में पड़ती है, जहाँ तीन महीने के लिए राशन इसी माह पहुंचा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। पशुपालन विभाग ने कहा कि सड़कों पर खुले में रहने वाले गोवंश को सर्दियों के खतरे से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं।

टोल फ्री संख्या 1077

उपायुक्त ने पतलीकुहल एवं बन्द्रोल गौसदन को आवश्यक मुर्र्म्त के लिए प्राक्कलन बनाकर शीघ्र कार्य आरम्भ करने के भी निएदेश दिए। उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों को आवश्यक दवाओं, वाहन, राशन की व्यवस्था एवं टास्क फोर्स बनाकर तैयारियां करने के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें। आपदा की स्थिति में जिला आपात ऑपरेशन केंद्र के टोल फ्री संख्या 1077 पर सूचित करें।