गांवों का शहर की तर्ज पर विकास कर रही हरियाणा सरकार
By:राजकुमार सिंह
भिवानी, 12 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा प्रदेश सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत बना रही है और प्रदेश में अगले वर्ष सड़कों के नव निर्माण पर 3700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी जिला के गांव सिवानी से सिंघानी और लोहानी-ओबरा-बहल सड़क मार्ग पर ५७ करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है और किसानों को उनकी फसल का पूरा भाव मिल रहा है।
उपमुख्यमंत्री चौटाला ने गांव कालोद, सुरपुरा खुर्द, बैराण और सिंघानी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत में भागीदारी देने का काम किया है। आज हर तीसरा राशन डिपो महिला को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी में जाते ही किसान की फसल खरीदी जाती है जबकि पहले किसानों को कई रात अपनी ट्राली में सो कर ही बितानी पड़ती थी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि केवल गली नालियों तक गांवों का विकास सीमित नहीं रहे बल्कि गांवों में पार्क, व्यायामशाला और ई-लाइब्रेरी बनाकर शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है।