स्वामी डॉ अमृता दीदी को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर, 12 जनवरी। प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के मीडिया प्रमुख एवं बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रदीप नवानी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सर्व समाज, मंदिर कमेटियों, सामाजिक संस्थाएं,राम भक्तों एवं सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण के लिए संपर्क अभियान बहुत तीव्र गति से चल रहा है।
साधु-संतों को विशेष निमंत्रण
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले के सभी नगरों, गांव में राम भक्त टोलियाँ पूजित अक्षत देकर जहां 22 जनवरी दिपावली मनाने निमंत्रण दे रही है, वहीं राम जी का चित्र भी दिए जा रहा है। इसके चलते पंचकूला जिले में लगभग 2 लाख से ऊपर परिवारों को पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर चित्र सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साधु-संतों को विशेष निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे हैं।
चार हजार संतों को आमंत्रित किया
इसी कड़ी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के पंचकूला जिला के संयोजक व विहिप के विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी द्वारा ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर पिंजौर में स्वामी डॉ अमृता दीदी को निमंत्रण पत्र सौंपा। विहिप विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि संत समाज में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह व खुशी है। संतों की कड़ी तपस्या और त्याग से आज यह सौभाग्य हासिल हुआ है। इस समारोह में देश की कई परंपराओं के करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।