जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तब तब भगवान अवतार धारण करके धर्म की करते हैं स्थापना : नागदा

By. रवि सूर्यवंशी  

खडपालिया, 19 जनवरी। ग्राम मंशाखेड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  

मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म की प्रसग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे।वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। बालाजी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पंडित विराट नागदा ने कहा की जीवन में जब भी भागवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो उसे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताएं कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धर्म की स्थापना करते हैं।

राम राज्याभिषेक पर सुंदर व्याख्यान

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों सहित कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्श स्थापित किया है। वह आज भी प्रसागिक है राम जन्म ताड़का वध राम विवाह वनवास रावण वध सहित राम राज्याभिषेक पर सुंदर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की द्वापर में जब कंस की अत्याचार बड़े तो भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई।