पंचकूला को आगामी दो-तीन महीने में आवारा पशु मुक्त बनाने का लक्ष्य किया गया है निर्धारित
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला फरवरी 11: हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सात सरोकार पंचकूला के विकास और लोगों की बेहतर जीवन शैली के लिए अति आवश्यक है। उन्हें प्रसन्नता है कि पंचकूलावासियों के सहयोग से यह सरोकार पूरे होने जा रहे हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता पीडब्लूडी विश्रामगृह सेक्टर- 1 पंचकूला में सात सरकारों पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
दो वर्ष पूर्व शरू की गई मुहिम को सफल बनाने में प्रत्येक पंचकूलावासी ने दिया बढ़ चढ़ कर योगदान
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग २ वर्ष पूर्व उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने की मुहिम शुरू की थी और इसके लिए सात सरोकार दिए थे जिसमें पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, अतिक्रमण और स्लम मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचकूलावासी के साथ-साथ एनजीओ और अन्य सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया है और इसके लिए वह सब का आभार प्रकट करते हैं।
स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन कर बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2030 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है ।हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है । गुप्ता ने कहा पंचकूला में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन कर बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया । इसके अलावा हाल ही में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में पंचकूला में वॉकथोन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5000 बच्चों ने भाग लेकर नशा मुक्त पंचकूला के संदेश को घर घर तक पहुंचाया। युवाओं को सबसे बेहतर संदेश वाहक बताते हुए गुप्ता ने कहा कि युवा शक्ति नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है।
घघर नदी के समीप 100 एकड़ में ऑक्सीवन स्थापित किया जा रहा है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में कोई भी ऐसी फैक्ट्री नहीं है जिसके द्वारा प्लास्टिक का निर्माण किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वन विभाग द्वारा घघर नदी के समीप 100 एकड़ में ऑक्सीवन स्थापित किया जा रहा है । इस ऑक्सीवन के बनने के बाद पंचकूला में वायु प्रदूषण में काफी कमी आएगी और लोगों को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलेगी। इसके अलावा लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।